लातेहार (LATEHAR): बीजेपी नेता राजेन्द्र साहू की मौत की खबर सामने आते ही लातेहार के बालूमाथ में लोगों में आक्रोश है. राजेन्द्र साहू का इलाज रांची के निजी अस्पताल में चल रहा था. लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गई. बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं गुस्साए लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर घटना को अंजाम देने के आरोप में उसके घर पर हमला कर बाहर खड़ी वाहन को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
राजेन्द्र साहू को लगी थी पांच गोली
बता दें कि 12 अगस्त को राजेन्द्र साहू को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे. मिली जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में अपराधियों ने गोली मार कर मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल लाया गया था. बता दें कि राजेन्द्र साहू को करीब पांच गोली लगी थी. फिलहाल उनका इलाज रांची के निजी अस्पताल में चल रहा था.
एसपी के नेतृत्व में छानबीन
बता दें कि मौत की जानकारी मिलते ही लातेहार एसपी अंजनी अंजन बालूमाथ पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. एसपी के नेतृत्व में पुलिस की पूरी टीम घटना की छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस के द्वारा पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. अपराधियों के पकड़ के लिए छापामारी भी तेज कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर देगी.
पहले भी राजेंद्र साहू पर चली थी गोली
बतातें चले कि दो वर्ष पहले भी राजेंद्र प्रसाद साहू के ऊपर फायरिंग की गई थी. इस घटना में एक सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चेन्नई राधा कंपनी के क्रसर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे क्रशर के एक कर्मी संदीप कुमार गुप्ता (30) और लोडर ऑपरेटर पप्पू केसरी को गोली लग गई थी. और राजेंद्र साहू ने भाग कर अपनी जान बचाई थी.
झारखंड में लालू राज जैसे हालात
वहीं इस घटना के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. लालू राज के दशक में राज्य में अपराधी खुले आम घटना को अंजाम दे रहे है. लेकिन अब वापस से हेमंत सोरेन के राज में भी अपराधी खुले होकर घटना को अंजाम दे रहे है.
4+