रांची(RANCHI): झारखंड में भाजपा ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मंईया योजना का काट खोजते हुए गोगो दीदी लेकर आई है. शुरुआत में भाजपा के द्वारा गोगो दीदी का फॉर्म भी भरवाना शुरू कर दिया गया. लेकिन अब इसपर बवाल मच गया है. जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर इसे भ्रामक बता दिया. जिला प्रशासन की चिट्ठी सामने आने के बाद राजनीतिक तपिश भी बढ़ गई. भाजपा ने अधिकारी को झामुमो का कार्यकर्ता बता दिया. वहीं कांग्रेस ने सरकार का बचाव करते हुए गोगो दीदी के नाम पर वसूली का आरोप लगा दिया.
दरअसल झारखंड में रविवार से प्रदेश भाजपा के निर्देश पर सभी बूथ पर गोगो दीदी का फॉर्म भरवाया जा रहा है. इसमें मोबाईल नंबर नाम रजिस्ट्रेशन के लिए लिया जा रहा है. भाजपा की ओर से राज्य में 29 लाख आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी जगह पर खूब महिलाओं की भीड़ भी देखी जा रही है.फॉर्म को लेकर गिरीडीह जिला प्रशासन की ओर से एक विज्ञप्ति जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि ऐसी कोई भी योजना नहीं है. यह पूरी तरह से भ्रामक है. इससे बचने की जरूरत है.
अब जिला प्रशासन की विज्ञप्ति सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसका समर्थन किया है. कांग्रेस नेता दीपू सिन्हा का कहना है कि गोगो दीदी के नाम पर फर्जी फॉर्म भरवाया जा रहा है. इसमें वसूली भी हो रही है. एक एक फॉर्म देने के नाम पर 500 रुपये लिए जा रहे है. भाजपा ने वसूली का एक नया रास्ता चुन लिया है. चुनाव में अपनी जमीन खिसकती देख बेचैनी में है. आखिर गोगो दीदी क्या है यह भी किसी को जानकारी नहीं है.चुनाव नजदीक है और जनता ऐसे लोगों को पहचान चुकी है. जनता के अदालत में जवाब मिलेगा.
झामुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है. बेचैनी में है. हर तरफ हताश होने के बाद अब महिलाओं को टारगेट करने में लगे है. इनकी सरकार ने तो कुछ दिया नहीं बल्कि हेमंत सोरेन खाते में पैसा दे रहे है तो उसे छीनने में लगे है. गोगो दीदी के नाम पर जिस फॉर्म को भरवाया जा रहा है. उसमें किसी तरह का कोई रजिशट्रेशन नंबर नहीं है. कोई वैध नहीं है,इसका डिटेल्स क्या है. इसकी कोई जानकारी किसी के पास नहीं है.
इसका पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता शिवपुजन पाठक ने कहा कि सभी को अधिकार है कि चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी किया जा सकता है.एक लोक तांत्रिक देश में यह अधिकार संविधान ने दिया है. लेकिन अब तो अधिकारी पार्टी के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे है. आखिर किसके आदेश पर विज्ञप्ति जारी कर योजना के विज्ञापन को भ्रामक बता दिया है.अब सरकारी काम को छोड़ सभी अधिकारी प्रवक्ता का काम करना शुरू कर चुके है. जनता के बीच हेमंत सोरेन की कम होती लोकप्रियता से से घबरा गए है.ये लोग लूट और झूठ में माहिर है. अब जनता जवाब देने को तैयार है.
4+