रांची (RANCHI): कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद किए गए. आयकर विभाग द्वारा की गई. छापेमारी में ओडिशा और झारखंड से 50 करोड़ से अधिक बरामद किए गए. अभी गिनती की जा रही है.
आयकर विभाग के सूत्रों ने क्या बताया है
बुधवार से शुरू की गई आयकर विभाग की छापेमारी दोनों राज्यों में की जा रही है. ओडिशा के बोलनगीर और संबलपुर में भी छापेमारी चल रही है. झारखंड में रांची और लोहरदगा स्थित प्रतिष्ठानों में छापेमारी की जा रही है. आयकर विभाग के सूत्रों ने की जानकारी दी है कि बौद्ध डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई. अभी तक जानकारी के अनुसार 50 करोड रुपए नगदी बरामद कर दिए गए हैं और यह छापेमारी अभी जारी है यह रकम अभी और बढ़ सकती है उल्लेखनीय है कि ओडिशा आयकर विभाग की एक बड़ी टीम इस छापेमारी में शामिल है.
कांग्रेसी नेता धीरज साहू का संयुक्त पारिवारिक कारोबार है
आयकर विभाग के द्वारा की गई छापेमारी में इतनी बड़ी रकम बरामद की गई है. हम आपको बता दें कि धीरज साहू के संयुक्त परिवार का एक बड़ा व्यवसाय शराब निर्माण का रहा है.ओडिशा में शराब निर्माण की अनेक फैक्ट्रियां हैं.
4+