हटिया स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, 11.5 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार


रांची (RANCHI): मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के तहत हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है. हटिया आरपीएफ और फ्लाइंग टीम की संयुक्त छापेमारी में करीब 11.5 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया. इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों के अनुसार आरपीएफ रांची के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह और फ्लाइंग टीम ने प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध हालात में बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी ली. तलाशी में उनके बैगों से चार पैकेटों में भरा कुल 23 किलो गांजा पाया गया.
पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद फिरोज (पिता मोहम्मद फारूक, उम्र 32 वर्ष) और राम बिलास चौधरी (पिता मदन चौधरी, उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों बिहार के पश्चिम चंपारण के निवासी बताए जा रहे हैं. जांच में सामने आया कि फिरोज के पिट्ठू बैग और ट्रॉली बैग से पैकेट मिले, जबकि राम बिलास के बैगों में भी समान मात्रा में गांजा था.
पूछताछ में दोनों ने जानकारी दी कि यह गांजा राउरकेला से खरीदा गया था और इसे धनबाद में किसी अंजान व्यक्ति को सौंपा जाना था. जब्त माल की जांच सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में DD किट से की गई, जिसमें सामग्री गांजा होने की पुष्टि हुई. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरामद कारोबारी माल और आरोपियों को जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया है.
4+