चाईबासा में सड़क योजना ठप, ग्रामीण परेशान! सांसद जोबा मांझी ने की कार्यपालक अभियंता की नियुक्ति की मांग


चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा जिले के विकास और ग्रामीण हितों को लेकर गंभीर सांसद जोबा मांझी ने चाईबासा प्रमंडल के ग्रामीण कार्य विभाग में खाली पड़े कार्यपालक अभियंता पद को भरने के लिए विभागीय सचिव श्रीनिवासन से फोन पर चर्चा की है. विभागीय सचिव ने सांसद को भरोसा दिलाया कि रिक्त पद पर जल्द ही कार्यपालक अभियंता की नियुक्ति कर दी जाएगी.
दो महीने पहले तत्कालीन कार्यपालक अभियंता राधेश्याम मांझी के सेवा निवृत्त होने के बाद यह पद खाली हो गया था. तब से विभाग ने किसी नए अभियंता को पदस्थापित या प्रतिनियुक्त नहीं किया है, जिसके कारण अरबों की सड़क योजना पर काम ठप पड़ गया है. वहीं, पहले से कराए गए सड़क निर्माण कार्य का भुगतान संवेदकों को नहीं होने से सदर और जगन्नाथपुर अनुमंडलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक तंगी बढ़ गई है. सबसे ज्यादा असर आदिवासी समुदाय पर पड़ने वाला है, जो इस समय कोल्हान में बड़े पर्व मागे पर्व के लिए तैयारी कर रहे थे. आर्थिक संकट के कारण उनका उत्सव भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने भी इस पद के लिए विभागीय मंत्री से अनुशंसा की थी, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद कोई नियुक्ति नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण कार्य विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर अभियंताओं में लाखों की बोली लगाने की झिझक भी है, जिसके कारण पदस्थापन की प्रक्रिया लटक गई है. अब सभी की नजर सांसद जोबा मांझी की पहल पर है. देखना यह है कि विभागीय सचिव जनहित और जिले के विकास को देखते हुए इस खाली पद पर कार्यपालक अभियंता को प्रभारी नियुक्त करते हैं या फिर मंत्री और सचिव के बीच खींचतान के कारण ग्रामीण क्षेत्र का विकास ठप रह जाएगा.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+