पलामू (PALAMU): केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए नए कानून हिट एंड रन कानून का ट्रक चालकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. कानून के विरोध में नए साल के शुरूआत से ही ट्रक चालक अलग-अलग राज्यों में चक्का जाम कर अपना विरोध जता रहे हैं. झारखंड हो या बिहार सभी जगह ट्रक चालक अपना विरोध कर रहे है. इसी कड़ी में आज पलामू में भी ट्रक चालक द्वारा नये कानून के विरोध में सड़क जाम किया गया है.
चालकों द्वारा फोरलेन सड़क किया गया जाम
बता दें कि पलामू के छतरपुर के उदयगढ़ मोड़ पर मंगलवार को फोरलेन बाइपास एनएच 98 सड़क पर ट्रक चालकों ने नये कानून का विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया है. सुबह आठ बजे से ट्रक चालकों द्वारा फोरलेन जाम कर दिया गया है. जिस कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं जाम में फंसे यात्री काफी परेशान हो रहे है. ट्रक चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार यह कानून वापस ले. यह कानून हमारे लिए काला कानून है. सरकार को अपना फैसला बदलना होगा तभी जाम को हटाया जाएगा. वहीं सूचना मिलते ही छतरपुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ उदयगढ़ मोड़ पर पहुंच चुकी है. फिलहाल पुलिस चालकों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.
4+