सड़क दुर्घटना: रिश्तेदार के दाह संस्कार में भाग लेने जा रहे युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल


पलामू (PALAMU): बिहार के औरंगाबाद से हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बभन देवरी अपने रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होने आ रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.
औरंगाबाद से बाइक से दो युवक हुसैनाबाद आ रहे थे. इसी दौरान जपला-देवरी मुख्य पथ पर जपला सीमेंट फैक्ट्री के पास बाइक असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई. घटना में गंभीर रूप से घायल दीपक शर्मा और राहुल शर्मा को देवरी ओपी पुलिस ने तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया. जहां जांच के बाद चिकित्सको ने दीपक शर्मा को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया है.
परिवार से शोक
जानकारी के अनुसार, घटना तेज रफ्तार की वजह से घटी. मृतक और घायल युवक बिहार के औरंगाबाद जिला के जम्होर के निवासी हैं. घटना की सूचना मिलते ही युवकों के घर और बभन देवरी स्थित रिश्तेदार के घर कोहराम मच गया.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+