धनबाद में सड़क हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से सांसद ढुल्लू महतो के यूनियन वर्कर की मौत

टीएनपी डेस्क: धनबाद जिले के कतरास थाना अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां ट्रेलर की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई है. मृत व्यक्ति की पहचान नरेश सिंह (65) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नरेश सिंह धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो का यूनियन वर्कर था. वहीं, इस हादसे के बाद सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, ढुल्लू महतो के कार्यालय चिटाही से नरेश सिंह किसी काम के लिए मोटरसाइकिल से धनबाद जा रहे थे. इसी दौरान भटमुरना के समीप राजगंज की ओर जा रहे ट्रेलर की चपेट में उनकी मोटरसाइकिल आ जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
4+