JSSC परीक्षा में धांधली! सड़क पर उतर कर छात्र परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग


रांची(RANCHI): झारखंड में JSSC(JHARKHAND STAFF SELECTION COMMISION) हमेशा विवादों के धेरे में रहता है. बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य बनाया गया था. लेकिन राज्य के गठन होने के बाद से शायद ही कोई ऐसी परीक्षा हो जो बिना किसी आरोप- विवादों में ना फंसी हो. हर बार छात्र सड़क में उतर कर आवाज उठाते है, कोर्ट पहुंचते है. तब जाकर नियुक्ति का रास्ता साफ होता है. फिलहाल इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. बता दें कि JSSC के द्वारा कनीय अभियंता, लैब टेक्नीशियन,नगर पालिका सेवा की परीक्षा ली गई थी. लेकिन यह परीक्षा भी विवादों के घेरे में फंसती नजर आ रही है. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा का पेपर पहले ही लीक कर दिया गया है. अब इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए. इसी मांग को लेकर आज रांची मोरहाबादी से राजभवन तक छात्रों ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी औऱ बवाल काटा.
यह भी पढ़े :
सरकार के सभी दावे फेल
इस मामले में छात्र नेता मनोज यादव ने कहा कि जब छात्र के भविष्य पर सवाल खड़ा होता है. तब छात्र के हित में वे हमेशा सड़क पर दिखेंगे. मनोज ने कहा कि छह सेंटर को रद्द किया गया है. लेकिन पूरे राज्य में सेंटर को रद्द करना चाहिए. सरकार युवाओं के मुद्दे लेकर सत्ता में काबिज हुई थी. लेकिन सभी दावे सरकार के फेल हो गए हैं. अब इस सरकार को भी आईना दिखाने का काम करना होगा.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+