JSSC परीक्षा में धांधली! सड़क पर उतर कर छात्र परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग

झारखंड में JSSC(JHARKHAND STAFF SELECTION COMMISION) हमेशा विवादों के धेरे में पूरी तरह घिरी रहती है. बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य बनाया गया था. लेकिन राज्य के गठन होने के बाद से शायद ही कोई ऐसी परीक्षा नहीं हो जो बिना किसी आरोप- विवादों में ना फंसी हो. हर बार छात्र सड़क में उतर कर आवाज उठाते है, कोर्ट पहुंचते है. तब जाकर नियुक्ति का रास्ता साफ होता है. फिलहाल इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. बता दें कि JSSC के द्वारा कनीय अभियंता, लैब टेक्नीशियन,नगर पालिका सेवा की परीक्षा ली गई थी.

JSSC परीक्षा में धांधली! सड़क पर उतर कर छात्र परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग