लोहरदगा में DIG अनीश गुप्ता की समीक्षा बैठक, जानिए क्या हुआ खास


लोहरदगा(LOHADAGA): जिले के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी अनीश गुप्ता ने आज यानी शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर मासिक समीक्षा बैठक की. इस मौके पर डीआईजी ने लंबित मामलों के निष्पादन में गति लाने का निर्देश दिया. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में ये थे मौजूद
इस दौरान एसपी आर रामकुमार, एएसपी अभियान, एसडीपीओ और डीएसपी सहित जिले के तमाम थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद थे. एसपी कार्यालय के समक्ष डीआईजी अनीश गुप्ता को सलामी दी गई. डीआईजी के विजिट को लेकर एसपी कार्यालय को पूरी तरह से साफ-सफाई करने का काम किया गया.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+