जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : लौहनगरी जमशेदपुर में करमा महोत्सव की धूम देखने को मिली. सीतारामडेरा क्षेत्र में कई जगहों पर करमा महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास देर रात कार्यक्रम स्थल पहुंचे. झारखंड के सभी लोगों को करमा महोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. साथ ही मौके पर वर्तमान सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार और लूटपाट की घटनाएं आम बात हो गई है. ऐसे में हेमंत सोरेन को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उनसे अब राज्य संभल नहीं रहा है और आए दिन हो रहे घटनाओं को देखते हुए यह प्रतीत हो रहा है कि राज्य में अराजकता फैल गई.
मांदर की थाप पर झूमे नेता
करमा महोत्सव में रघुवर दास ने अखड़ा का पूजा-अर्चना कर मांदर बजाया और समाज के लोगों के साथ पारंपरिक नृत्य किया. इस अवसर पर रघुवर दास ने कहा कि करमा महोत्सव भाई-बहन के अटूट प्यार का मौसम है. साथ ही इस पर पर्व में प्रकृति की पूजा भी की जाती है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+