चतरा (CHATRA): चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल पंचायत अंतर्गत मारंगलोईया गांव में चापानल की मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा हो गया. कुएं के अंदर लगे चापानल की रिपेयरिंग कर रहे कारीगरों के लिए यह काम जानलेवा साबित हुआ. मरम्मत के समय कुएं के ऊपर ढलाई से बनी छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे एक बुजुर्ग कारीगर की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों की मदद से कुएं में फंसे तीनों घायल कारीगरों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं मलबे के नीचे दबे बुजुर्ग कारीगर के शव को भी काफी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के चंपानगर गांव निवासी 62 वर्षीय साजो गोप के रूप में हुई है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार जिस कुएं में चापानल की मरम्मत की जा रही थी, वह कुआं और चापानल दोनों ही करीब 10 से 15 साल पुराने थे. कुएं के निर्माण के समय ही उसके ऊपरी हिस्से पर ढलाई कर चापानल लगाया गया था, जो कुछ सालों बाद ही खराब होकर बंद पड़ा था. इसी पुराने चापानल को दुरुस्त कराने के लिए कुछ लोगों ने चारों कारीगरों को बुलाया था. हादसे में घायल हुए तीनों लोग मारंगलोईया गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और लोग पुराने व जर्जर ढांचों को लेकर चिंता जता रहे हैं.
रिपोर्ट-विकास कुमार
4+