रांची(RANCHI): झारखंड में गर्मी कहर बरपा रही है. सूर्य देवता पूरी शबाब पर है. कड़ी धूप से सड़क पर सन्नाटा पसर गया है तो लोग घरों में दुबके हुए है.अब मौसम विभाग ने झारखंड में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों से घर से कम निकलने की अपील की गई है. डाल्टनगंज में 45.4 सबसे अधिक गर्म है. वहीं सबसे कम जामताड़ा में 39.4 है. मौसम के हाल के बीच बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक बेहाल है.
हीट वेव को लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है. डाल्टनगंज,जमशेदपुर बोकारो,चाइबसा में सबसे अधिक गर्म है.
मौसम को देखते हुए खुद को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी जिम्मेवारी है. अगर किसी काम से बाहर निकलते है तो खुद को पूरी तरह से ढक कर निकले. सन ग्लास का इस्तेमाल करें साथ ही फेस को ढक कर रखने की जरूरत है.बिना वजह घर से निकलने से बचने की जरूरत है. खास कर बच्चों का ख्याल इस गर्मी में रखना बेहद जरूरी है.गर्मी को देखते हुए डॉक्टर ने भी बचाव के कई उपाय बताए है.पानी का उपयोग अधिक करें कभी भी पानी की कमी ना होने दे. संभव होतो ORS का घोल बना कर सेवन करें.खाली पेट ना रहे,खाली पेट रहने से लु लगने का खतरा अधिक हो जाता है.
4+