धनबाद(DHANBAD) | यह धनबाद में ही नहीं ,दूसरे प्रदेशों में भी जाकर बाइक लिफ्टिंग करते थे. धनबाद कोयलांचल में मोटरसाइकिल लिफ्टरों के खिलाफ पुलिस ने धमाकेदार कार्रवाई की है. सफलता भी बड़ी मिली है. पुलिस की विशेष टीम ने पांच बाइक लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशान देही पर एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार बाइक लिफ्टर शातिर बताए गए है. इनका एक मजबूत नेटवर्क काम करता था. धनबाद में बैठ कर दूसरे राज्यों में भी बाइक उड़वा लेते थे. तिसरा थाना परिसर में इसकी जानकारी देते हुए एस एसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवाक को बताया कि अपराध नियंत्रण एवं चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 20 जून को सूचना मिली कि खास कुइयां में बाइक लिफ्टर जुटे हुए है.इसकी सूचना पुलिस अधिकारियो ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सिन्दरी को दी .
विशेष टीम ने की छापेमारी तो मिली सफलता
इसके बाद थाना प्रभारी तिसरा एवं घनुवाडीह ओ०पी० प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में तिसरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत खास- कुईया स्थित बीसीसीएल के जर्जर मकान के पास से सोनू सिन्हा तथा भोलू महतो को चोरी की योजना बनाते हुए चोरी की चार (04) मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया. पकडे गए दोनों अभियुक्तों ने अपने अन्य सहयोगियों का नाम तथा चोरी की गई अन्य मोटरसाईकिल के संबंध में बताया. जिसके बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर सुरूगाँ, चाँद कुईयाँ, कुसमाटाँड इत्यादि जगहों से 08 (आठ) चोरी की मोटर साईकिल को बरामद किया गया . इनके अन्य तीन (03) सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. पकडे गए सभी अभियुक्तों ने मोटर साईकिल चोरी करने एवं बेचने में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों में सोनू सिन्हा एवं भोलू महतो शातिर अपराधकर्मी है. इनके विरुद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट एवं अवैध शराब तस्करी के कई काण्ड धनबाद के विभिन्न थानों एवं दूसरे राज्यों में भी दर्ज है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+