देवघर (DEOGHAR): लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. खास कर देवघर से सटे बिहार के जमुई और बांका जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बांका जिला से सटे देवघर के जसीडीह थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर 140 किलो जावा महुआ और 70 लीटर चुलाई शराब को जब्त किया गया है. उत्पाद विभाग द्वारा चलाई गई इस अभियान में अवैध कारोबार करने वाले 6 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
इस क्षेत्र में हुई छापेमारी और इतना शराब को जब्त कर किया गया नष्ट
शांतिपूर्ण और स्वच्छ चुनाव कराना हर जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होती है. इसमे कई चुनौतियों का भी सामना जिला प्रशासन को करना पड़ता है. इसी को देखते हुए नशे के विरुद्ध देवघर जिला प्रशासन सजग है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. देवघर जिला से सटे बिहार के बांका के सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया. देवघर जिला के जसीडीह थाना अंतर्गत चलाए गए अभियान में भारी मात्रा में अवैध देसी शराब को नष्ट किया गया है. जिला के जसीडीह थाना अंतर्गत पुजहर टोला में छापेमारी में 50 किलो जावा महुआ और 23 लीटर अवैध जुलाई शराब को जब्त किया है. वही दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के जाखा नीचे टोला में उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी कर 50 किलो जावा महुआ और 16 लीटर चुलाई शराब को जब्त किया है. अंत में चरकीपहाड़ी क्षेत्र से 40 किलो जावा महुआ औऱ 31 लीटर चुलाई शराब को जब्त कर नष्ट किया गया है. उत्पाद विभाग द्वारा जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाई गई इस अभियान में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.जिस पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अवैध शराब के खिलाफ लगातार उत्पाद विभाग के इस अभियान से अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+