धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौरा फोर ए पैच में शुक्रवार को काफी हंगामा मचा. ताबड़तोड़ बम विस्फोट हुए. उस इलाके में निषेधाज्ञा के बाद भी हंगामा होता रहा. शुक्रवार की शाम बम विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा. जिस समय बम विस्फोट किया गया ,उस समय पुलिस मौजूद थी. हालांकि यह बम विस्फोट काफी दूर पर किया गया, जिससे कोई घायल नहीं हुआ लेकिन अफरा-तफरी का माहौल तो बन ही गया था. लोग इधर-उधर भागने लगे. आंदोलनकारी कहने लगे कि दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में बम बाजी करने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करे.
आंदोलन झारखंड भाषा संघर्ष समिति के बैनर टेल हो रहा है
यह आंदोलन झारखंड भाषा संघर्ष समिति के आह्वान पर जमीन के बदले मुआवजा, रोजगार की मांग, प्रदूषण, हैवी ब्लास्टिंग पर रोक सहित अन्य मांगों को लेकर किया जा रहा है. इस हंगामे को देखते हुए एसडीओ ने गुरुवार को ही निषेधाज्ञा लागू कर दी थी. परियोजना के 500 मीटर के दायरे में प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई थी. बावजूद समिति के बैनर तले ग्रामीण पहुंचे और आंदोलन किया. आंदोलन में जैसी की सूचना है टाइगर जय राम महतो के भी आने की खबर थी. इसको लेकर पुलिस चौकस थी. आंदोलन के क्रम में पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई. वैसे आंदोलन की घोषणा से ही प्रशासन सतर्क था. निषेधाज्ञा लागू होने की खबर ग्रामीणों को मिल गई थी. उसके बाद भी ग्रामीण झंडा ,बैनर लेकर पहुंचने लगे.
दोपहर में नोंकझोक भी हुई
दोपहर में आंदोलनकारी परियोजना में जाने की कोशिश करने लगे, इस दौरान पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. हंगामा और धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद पुलिस थोड़ी निश्चिंत हो गई. आंदोलनकारियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काम रोकवा दिया. अगल-बगल के क्षेत्र से ग्रामीण पहुंचे थे. वैसे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. बम के अवशेष मिले है. पूरी घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि 5 साल पहले भी गोलीबारी और आगजनी हो चुकी है. एक युवक को गोली भी लगी थी. शुक्रवार को भी घटनास्थल से काफी दूरी पर बम विस्फोट किया गया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+