रांची(RANCHI): रांची विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए अब छात्रों को इंट्रेंस टेस्ट देना होगा. यह इंट्रेंस टेस्ट कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के माध्यम से ली जाएगी. इसकी तैयारी चल रही है. रांची विश्वविद्यालय का ये प्रयास नयी शिक्षा नीति के तहत किया जा रहा है. विश्वविद्यालय कॉमन इंट्रेंस टेस्ट लेने पर मंथन कर रहा है. ये टेस्ट एनटीए के माध्यम से या फिर विश्वविद्यालय स्वयं ले सकता है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने परीक्षा विभाग को सीयूइटी से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेवारी सौंपी है.
12वीं की परीक्षा और रिजल्ट के हिसाब से रखी जाएगी सीयूइटी की तिथि
कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने इस बारे में बताते हुए कहा कि यूजीसी के निर्देश के मुताबिक एक जुलाई 2023 से नया सत्र शुरू कर देना है. इसी को ध्यान में रखते हुए सीयूइटी की तिथि निर्धारित की जाएगी. इसी के साथ ये भी ध्यान रखा जाएगा कि सीबीएसइ, आइसीएसइ और जैक द्वारा ली जा रही 12वीं की परीक्षा और रिजल्ट का शिड्यूल भी इसी तिथि के अनुसार हो. बता दें कि रांची विश्वविद्यालय अभी चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन ले रहा है.
पिछली बार भी चल रही थी तैयारी
बता दें कि पिछली बार भी रांची विश्वविद्यालय ने सीयूइटी के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया करने की बात कही थी. मगर, झारखंड में सीयूइटी के माध्यम से नामांकन लेने में हो रही परेशानी के कारण यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी. राज्यपाल ने भी नामांकन चांसलर पोर्टल के जरिए ही करने का आग्रह किया था. लेकिन इस बार इसकी हरी झंडी मिल गई है और ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार सीयूइटी के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है.
झारखंड के युवाओं को हो सकती है परेशानी
बता दें कि नामांकन प्रक्रिया सीयूइटी के माध्यम से शुरू होने के बाद झारखंड के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अभी वर्तमान में उन्हें कोई टेस्ट नहीं देना पड़ता. दूसरा विश्वविद्यालय के ज्यादातर सीट पर झारखंड के ही छात्राओं का नामांकन होता है. रांची विश्वविद्यालय राज्य का सबसे बड़ा स्टेट यूनिवर्सिटी है. ऐसे में नामांकन प्रक्रिया सीयूइटी के माध्यम से शुरू होने के बाद दूसरे राज्यों के छात्र भी इस विश्वविद्यालय में नामांकन करा पाएंगे. ऐसे में झारखंड के छात्रों को नामांकन कराने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. हो सकता है.
4+