रांची - रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन कुमार सिन्हा ने कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. ड्यूटी में लापरवाही की वजह से यह दंडात्मक कार्रवाई की गई है. शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक ने 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
जानिए पूरा मामला क्यों किए गए सस्पेंड
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को यह लगातार जानकारी मिल रही थी कि बूटी मोड़ के पास अवैध तरीके से सवारी वाहनों को पार्किंग कर पैसेंजर को बैठाया जाता है. औचक निरीक्षण करने का मन बनाया. बूटी मोड़ पहुंचे वहां पर अवैध पार्किंग के संचालन का दृश्य देखा. वहां पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी जो सब कुछ देख रही थी. एसपी ने यहां पर जमादार निकोलस सूरीन, सिपाही गजेंद्र तिवारी जितेंद्र कुमार, श्रीनाथ यादव,गौरव कुमार सिंह को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में तत्काल निलंबित कर दिया.
इसके अलावा पेट्रोलिंग के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में रातू थाना के दारोगा बामशंकर यादव और जमादार संजय कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और अपराध नियंत्रण के दायित्व को पूरी गंभीरता से पुलिसकर्मियों को पूरा करना होगा.
4+