रांची (RANCHI) : झारखंड के लिए गौरव का विषय है. विकास के पैमाने पर रांची स्मार्ट सिटी के द्वारा लगातार कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं. उपलब्धियां हासिल हो रही हैं. इसी कड़ी में रांची स्मार्ट सिटी एकबार फिर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित की गई है. देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में पिछले तीन दिनों से आयोजित 31 वां कन्वर्जेंस इंडिया और 9 वीं स्मार्ट सिटी इंडिया एक्सपो में रांची को सम्मानित किया गया. शुक्रवार यानी आज कनन्वर्जेंस इंडिया कार्यक्रम में रुस के मास्को शहर के मंत्री सर्गेई चेरेमिन के द्वारा यह सम्मान दिया गया. रांची स्मार्ट सिटी की ओर से सीईओ अमित कुमार और जीएम राकेश कुमार नंदकुलियार ने सम्मान ग्रहण किया.यह अवार्ड स्टेट ऑफ ऑर्ट ग्रिनफिल्ड टाउनशिप के लिए दिया गया.
ग्रीन बिल्डिंग इनिशिएटिव के बारे में जानिए
दरअसल, रांची स्मार्ट सिटी का यह संकल्प है कि 656 एकड़ के भूखंड पर विकसित हो रहे. एबीडी क्षेत्र में निर्मित होनेवाली हर बिल्डिंग कम से कम ग्रिहा 2 रेटिंग का होना चाहिए.डेवलपर अगर चाहे तो वो ग्रिहा 5 रेटिंग तक बिल्डिंग का निर्माण कर सकते हैं.लेकिन दो तो कम से कम नहीं होना चाहिए .इसके साथ हीं इस नए क्षेत्र में ग्रिन इनिशिएटिव के रुप में कई कदम उठाए गए हैं.
वृक्षारोपण के बारे में जानिए
हम बता दें कि पूरे क्षेत्र में कुल 3 लाख अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए गए हैं. मास्टर प्लान के मुताबिक 37 प्रतिशत क्षेत्र को ओपन स्पेस ओर ग्रीन एरिया के रुप में रखा गया है. यह इसकी खासियत है. यहां के सभी मुख्य मार्गों के दोनों तरफ सेफ और डेडीकेटेड साईकिल लेन और फुटपाथ बनाए गए हैं जो ननमोटराईज ट्रांसपोर्ट को प्रोत्साहित करेंगे. उल्लेखनीय है कि वेस्ट वाटर को रीसाइकिल कर पुनः सेकेंड्री वाटर के रुप में आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है.यहां स्मार्ट सिटी में सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित किया गया है.
किस संस्था ने किया सम्मानित
यह अवार्ड भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन और एक्जिविशन इंडिया की ओर से रांची को दिया गया है,वहीं दूसरी कैटेगरी में कुछ अन्य शहर भी सम्मानित हुए हैं. सम्मान समारोह से पहले शुक्रवार को स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ.
4+