रांची(RANCHI ): झारखंड में जमीन को लेकर अपराध बहुत हो रहा है जमीन माफिया और इसकी दलाली में लगे लोगों पर अक्सर जान का खतरा बना रहता है. कई बार देखा गया है कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर बड़ा कांड हुआ है. इसलिए झारखंड पुलिस कुछ नया करने जा रही है. रांची में जमीन से संबंधित मामलों की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है. इस टीम का दायित्व एक डीआईजी स्तर के अधिकारी को दिया गया है.
जानिए SIT के स्वरूप के बारे में विस्तार से
पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी अनुराग गुप्ता ने यह पहल की है.उन्होंने ही टीम का गठन किया है इस टीम का मुखिया पुलिस महानिरीक्षक यानी डीआईजी सुदर्शन कुमार मंडल को बनाया गया है. इस टीम के अंतर्गत सात आईपीएस अधिकारी भी शामिल किए गए हैं.
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जमीन से जुड़े आपराधिक मामलों की समीक्षा करेगी और इसका जल्द से जल्द यह प्रयास करेगी कि रांची जिले के सभी थानों में दर्ज जमीन विवाद से जुड़े मामलों की जांच हो पाए. उल्लेखनीय है कि जमीन की खरीद बिक्री का गोरख धंधा भी बहुत होता रहा है.इसमें दबंग किस्म के लोग भी शामिल है. जमीन पर कब्जा जमाने के लिए क्राइम भी किया जाता है. झारखंड पुलिस का यह प्रयास है कि जमीन से जुड़े मामलों का निष्पादन सही तरीके से हो और इससे जुड़े अपराध पर लगाम लगे.
पूर्व में जमीन के मामले में पुलिस नहीं लेती थी बहुत दिलचस्पी
आज से लगभग 10 साल पहले रांची पुलिस जमीन से संबंधित विवाद में बहुत पहल नहीं करती थी. कहीं ना कहीं परहेज किया जाता था लेकिन धीरे-धीरे यही लापरवाही अपराध के ग्राफ को बढ़ाती गई. आज की तारीख में रांची में हत्या के पीछे एक बड़ा कारण जमीन रहा है. जमीन के माध्यम से रातों-रात करोड़पति बनने की ख्वाहिश लेकर लोग इसमें कूद जाते हैं. यह प्रवृत्ति कई बार जानलेवा साबित हो जाती है.
4+