रांची(RANCHI): पुलिस ने अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. वारदात में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को हुए अधिवक्ता गोपी किशन की हत्या के बाद पुलिस लगातार विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही थी. अनुसंधान के दौरान अपराधियों की तलाश में पुलिस अनगड़ा थाना क्षेत्र पहुंची. पुलिस जैसे ही आरोपी रोशन मुंडा के पास पहुंची तो उसने गोली चलाना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें अपराधी रोशन मुंडा के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का खुलासा
इस मामले का खुलासा रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया है. चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची में अधिवक्ता की हत्या के बाद SIT का गठन किया गया था. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही थी. इसी दौरान अपराधी रोशन मुंडा की जानकारी पुलिस को मिली. रोशन अपने रिस्तेदार के यहां छुपा है. पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपना पता बदल रहा था. जिससे पुलिस उस तक न पहुंच सके. लेकिन सूचना के बाद पुलिस अनगड़ा थाना क्षेत्र महेशपुर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही घर का दरवाजा खोलने की आवाज दी. तो अपराधी ने गोली चलानी शुरू कर दिया.
जवाबी कार्रवाई में रोशन को लगी गोली
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पर गोली चलाई जिसमें रोशन के पैर गोली लगी. जिसके बाद वह घायल हुआ और पुलिस ने उसे दबोच लिया है. घायल अवस्था में पुलिस ने रोशन मुंडा को रिम्स में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. साथ रिमांड पर लेकर पूछताछ भी पुलिस करेगी.
अपने चाचा के मकान में छिपा था रोशन
एसएसपी ने बताया कि महेशपुर रोशन चाचा के मकान में छिपा था. पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर आत्म समर्पण करने के लिए कहा लेकिन रोशन मुंडा ने गोली चला दी. पुलिस ने अपने बचाव में दी गोली चलाई लेकिन गोली रोशन मुंडा के पैर में जा लगी जिससे वह भाग नही सका पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया साथ ही साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
4+