रांची(RANCHI): वरीय पुलिस अधीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर चुटिया थाना क्षेत्र से एक चोर को गिरफ्तार किया है.SSP कौशल किशोर को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चोर चुटिया थाना क्षेत्र में घूम रहा है.सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोर के पास से लाखों के गहने बरामद हुए हैं. गिरफ्तार चोर रवि शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से रांची के विभिन्न इलाकों में बंद घरों को निशाना बनाता था. बंद घरों में घुस कर घर के आभूषण को गायब करता था.
इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. जिससे पुलिस चोर की गिरफ्तरी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली जिसके अधार पर युवक से पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में ही आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. वहीं उसके निशानदेही पर आभूषण और बर्तन बरामद किया गया है.
जब्त सामानों का विवरण:
- सोने का कंगन दो जोड़ा
- सोने का चैन 02 पीस
- सोने का हार 01 पीस
- सोने का टॉप 09 पीस
- सोने का अंगुठी 04 पीस एक में हीरा लगा हुआ।
- सोने का लॉकेट 02 पीस
- सोने का चितीया 01 पीस
- कान में पहनने वाला सोने का बाली 07 पीस 9. सोने का कान का छुछी 19 पीस
- 10 सोने का नाक का नोज रिंग 03 पीस
- सोने का छोटा सिक्का 01 पीस
- सोने का झुमका 01 पीस 13. चाँदी का छोटा ट्रे 01 पीस
- चाँदी का थाली 02 पीस 15. चाँदी का हुसली 01 पीस
- चाँदी का लोटा 01 पीस 17. चांदी का छोटा तस्तरी 01 पीस
- चाँदी का कटोरा 02 पीस
- चाँदी का ग्लास 07 पीस
- चाँदी का चम्मच 02 पीस
- चाँदी का पायल 20 जोड़ा
- चाँदी का लक्ष्मी गणेश की मूर्ति 01-01
- 23 चाँदी का पैर में पहनने वाला बिछीया 43 पीस 24. चाँदी का बाला या नजरिया छोटा बच्चा का पहनने वाला 26पीस
- चौदी का चैन 09 पीस 26. चाँदी का ब्रेसलेट 01 पीस
- चाँदी का सिंदुर का किया 02 पीस
- चोंदी का पुराना सिक्का 15 पीस
- चाँदी का लक्ष्मी गणेश का चित्र बना हुआ 30. चाँदी का 20 ग्राम का बिस्कीट 01 पीस
- चाँदी का 05 ग्राम का सिक्का 01 पीस सिक्का 07 पीस
- 32 चाँदी के बर्तन का कटा हुआ टुकड़ा 19 पीस
- चाँदी का सुपाड़ी चपटा 06 पीस
- चाँदी का पान पत्ता 05 पीस
- चाँदी का लॉकेट 03 पीस
- पीतल का थाला 13 पीस
- 37 पीतल का कठौती 01 पीस 38. पीतल का परात 01 पीस
- पीतल का आरती थाली 05 पीस
- पीतल का कलछुल 02 पीस
- पीतल का लोटा 04 पीस 42. पीतल का कटोरी 08 पीस
- 43, पीतल का ग्लास 07 पीस
- तांबा का लोटा 02 पीस
- विभिन्न कंपनीयों के कुल 23 मोबाईल
- सोनी का कैमरा 02 पीस,
- ट्रोली बैग 02 पीस
- 48 एल०जी० का साउण्ड सिस्टम 01 सेट
- यु०पी०एस० 01 पीस
- 50 जेबोनिक कंपनी का लैपटॉप का कैमरा 01 पीस 51. सोनी कंपनी का एक एल0ई0डी0 01 पीस
- विभिन्न कंपनी के मॉडेग 03 पीस
- 53 पॉलीफेन कंपनी का पुराना तार 03 मंडल
- [54] कार्ड रिडर 01 पीस
- माउस 01 पीस
- खाली ज्वेलर्स का डब्बा 16 पीस
- 57 पीला रंग का धातु का बना हुआ कंगन 07 पीस
- 58 पीला रंग का धातु का बना हुआ हार 05 पीस
- 59 पीले रंग के धातु का बना हुआ टॉप 01 पीस
- विदेशी मुद्रा का सिक्का 04 पीस
- एक प्लास्टिक में डिब्बे में चाँदी का घुधरू तथा चाँदी का टुकड़ा वजन करीब 100 ग्राम
- 62 नगद 18,000 रूपया
- 63सलाई रिंज 02 पीस
- कटर 03 पीस
- पेचकस 01 पीस 66. बटाली 02 पीस
- ऊँची 02 पीस
- हरा रंग का वर्दी का बेल्ट 01 पीस एवं सीलिंग 01 पीस काला रंग का जैकेट 01पीस, हल्का आसमानी रंग का टोपी 01 पीस, 03 जोड़ा दस्ताना, 06 मास्क, बरामद किया गया है.