ऑपरेशन मुस्कान में रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गुम हुए 50 मोबाइल बरामद, लोगों को लौटाई गई


रांची (RANCHI): रांची पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गुम हुए लगभग 50 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने तकनीकी जांच और मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर यह कार्रवाई की. बरामद किए गए मोबाइल में से जांच पूरी होने के बाद 25 मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को थाना परिसर में सौंप दिए गए.
इस अवसर पर जगन्नाथपुर थाना में मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सिटी एसपी पारस राणा, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई.
सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से मोबाइल गुम होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष अभियान चलाया. तकनीकी विश्लेषण के जरिए मोबाइल की लोकेशन पता की गई और इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. टीमों ने लगातार प्रयास कर मोबाइल फोन बरामद किए.
उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल को उनके असली धारकों को सौंपने से पहले सभी जरूरी कागजातों की जांच की गई. पहचान और तकनीकी सत्यापन के बाद आज 25 लोगों को उनके मोबाइल लौटा दिए गए हैं. शेष मोबाइल के संबंध में भी जांच प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उन्हें भी उनके मालिकों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन मुस्कान आगे भी जारी रहेगा ताकि गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर लोगों को राहत दी जा सके.
4+