टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इंडिगो फ्लाइट से मुंबई से रांची आ रहे एक यात्री की तबीयत खराब होने के वजह से सोमवार की देर रात नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. जिसके बाद बीमार यात्री को नागपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया गया कि मुंबई से रांची जा रही इंडिगो फ्लाइटस में सवार एक यात्री जो रांची जा रहा था. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. साथ ही यात्री ने फ्लाइट में खून की उल्टी करना भी शुरू कर दिया. यात्री ने काफी मात्रा मे खून की उल्टी की थी. जिसे देख फ्लाइट को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
इस मामले में नागपुर के आईएमएस अस्पताल के डीजीएम एजाज शामी ने कहा कि 62 वर्षीय यात्री किडनी और तपेदिक की बीमारी से पीड़ित था. यात्री की पहचान देवानंद तिवारी (62) के रूप में हुई है. यह घटना इंडिगो एयरलाइंस (इंडिगो) की मुंबई से रांची आने वाली फ्लाइट संख्या 6E 5093 में हुई. उड़ान के दौरान देवानंद तिवारी को खून की उल्टी हुई. मुंबई से रांची की यात्रा के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद नागपुर स्थित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई लेकिन इलाज से पहले ही यात्री की मौत हो गई. फिलहाल आगे की प्रक्रिया के लिए शव को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है.
4+