रांची(RANCHI): रांची में छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में आईजी ने बड़ी कार्रवाई की है. चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. इसमें कोतवाली थाना के एसाई और मुंशी के साथ महिला थाना के एसाई और मुंशी (1.स०अ०नि० सनातन हेम्ब्रम 2.अविनाश कुमार (मुंशी) महिला थाना से1.उर्मिला कोरबा (थाना स्टाफ) 2.स०अ०नि० उषा कुमारी को संस्पेंड किया गया है. IG ने जांच के दौरान कमी पाई थी. जिसमें अब कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर को छेड़खानी का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें फिरोज नाम के अधेड़ ने कई छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी. इस मामले में जांच शुरू हुई और आरोपी को तीन दिन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इस बीच सीएम ने मामले को संज्ञान में लिया और कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया.
इसके बाद खुद IG वारदात स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच किया था. साथ ही स्कूल जा कर बच्चियों के साथ बात की थी. इसके अलावा आस पास के दुकानदार से फीडबैक लिया गया था. आखिर सुरक्षा में चूक कैसे होती है. जिससे मनचले खुलेआम छेड़खानी करते है. इस बीच कई शिकायत मिली. आखिर में अब बड़ी कार्रवाई की गई है.
4+