रांची(RANCHI )- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की क्षेत्रीय इकाई ने मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप बरामद की है. लगभग 4317 किलोग्राम पोस्ता भूसी जब्त किया गया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. कई वाहन भी पकड़े गए. मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ झारखंड में पुलिस और ब्यूरो के अधिकारियों के द्वारा बड़ा अभियान शुरू किया गया है. इसमें सफलता भी मिल रही है.
जानिए मादक पदार्थ के गिरोह के बारे में
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक बड़ा अभियान चला रहा है जिसके तहत इसके नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इस नेटवर्क के अधीन लोगों को पकड़ने का भी काम चल रहा है. अभी तक तीन लोग पकड़े गए हैं. ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि झारखंड की जनता को मादक पदार्थ के सेवन से बचाने के लिए विशेष अभियान चल रहा है. मालूम हो कि रांची समेत झारखंड के कई जिलों में मादक पदार्थ के तस्कर अपना धंधा चला रहे हैं. कई बार देखा गया है कि उन्हें झारखंड में संरक्षण भी मिल जाता है. इसमें पुलिस की भी मिलीभगत होती है. रांची, खूंटी, चतरा जैसी जगह से लगातार मादक पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं. कई बार इसके तस्कर भी पकड़े गए हैं तो कई बार फरार भी हो गए हैं. रांची पुलिस भी अलग-अलग स्थान पर ऐसे तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है.
4+