रांची(RANCHI) - बड़े झारखंड में राजनीतिक गतिविधि तेज हो गई है.झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद की इस्तीफे के बाद नए साल के पहले दिन से ही राजनीतिक गतिविधि तेज हो गई है. लेकिन अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट बनाने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है.
जानिए कब और कहां होगी बैठक
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.सभी विभागों के साथ एक बैठक बुलाई गई है.दो दिवसीय यह बैठक 8 और 9 जनवरी को होगी. बैठक को लेकर सभी विभागों के प्रमुखों यानी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, निदेशक की एक बैठक होगी.इस बैठक को राज्य सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बुलाई है. इस बजट कंसल्टेशन मीटिंग का नाम दिया गया है.
बजट को लेकर क्या कुछ है तैयारी
वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए सालाना बजट बनाने का काम चल रहा है. इस बैठक के बारे में यह कहा जा रहा है कि इस बार झारखंड विधानसभा में लगभग सवा लाख करोड़ रुपए का बजट हो सकता है. कृषि, स्वास्थ्य, पेयजल स्वच्छता ,शिक्षा समाज कल्याण जैसे विभागों के बजट के प्रावधान बढ़ाए जाएंगे.
4+