रांची(RANCHI ): - हेमंत मंत्री परिषद की बैठक 25 जुलाई को बुलाई गई है. कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आएंगे.बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक 25 जुलाई को अपराहन 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी.
जानिए क्या होंगे महत्वपूर्ण प्रस्ताव इस बैठक में
हेमंत मंत्रिपरिषद की बैठक में आगामी झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आने वाले विधायक संबंधी प्रस्ताव आ सकते हैं. कई प्रस्ताव अलग-अलग विभाग के भी होंगे. पथ निर्माण, कार्मिक, ग्रामीण विकास, ऊर्जा विभाग, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कई प्रस्ताव इस बैठक में विचार के लिए आएंगे. सूत्रों के अनुसार पिछले बजट सत्र में कुछ विधायक पारित कर राजभवन भेजे गए थे. इन विधेयकों में से कुछ में कतिपय त्रुटिया रह गई थीं. राजभवन ने इनके संशोधन के लिए सरकार को निर्देशित किया था. मानसून सत्र में आधे दर्जन विधायक आने की संभावना है.1932 के खतियान से संबंधित विधेयक जो राजभवन द्वारा लौटाया गया था उस पर भी चर्चा हो सकती है. सदन के हंगामेदार होने की आशंका है.विपक्ष के तेवर से यह लगता है कि सदन के अंदर और सदन के बाहर पूरा हंगामा होगा. नियोजन नीति को लेकर हंगामा तय है.
4+