रांची (RANCHI) : रांची के मेकॉन कॉलोनी में सुरक्षागार्ड से मारपीट के बाद टुकटुक चालक रामनाश महतो की मौत हो गई है. इस घटना के बाद गुरूवार की दोपहर से स्थानीय लोगों ने रामनाथ महतो के शव को मेकॉन गेट के पास रख कर गेट को पूरी तरह जाम कर दिया था . स्थानीय लोगो के इस विरोध से आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया था. दोपहर से स्थानीय लोगों के द्वारा मेकॉन गेट के समक्ष नारेबाजी की जा रही है. वहीं सूचना मिलते ही डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कर हटाया गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसीर मेकॉन खटाल बस्ती में रहने वाला टुकटुक चालक रामनाथ महतो ने मेकॉन कॉलोनी में एक कार से टकरा गई. कार से टकराने के बाद कार चला रही महिला ने उसे जाने दिया. लेकिन इस घटना के बाद मेकॉन के कुछ गार्ड उसके घर आए और उसका टुटुक लेकर अपने साथ चले गए. जब रामनाथ अपना टुकटुक मांगने गया तो, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उससे 50 हजार रुपए की मांग करन लगे. जिसे सुन रामनाथ वापस अपने घर आ गया. लेकिन जब दोबारा रामनाथ अपना टुकटुक गार्ड वालों से मांगने गया तो. वहां मौजूद कुछ गार्ड ने उसे एक कमरे में ले जाकर, उसकी बुरी तर से पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
इलाज के दौरान मौत
घायल अवस्था में वह किसी तरह अपने घर आया जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे घायल अवस्था में गुरूनानक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि गार्डों के द्वार उसे बिरी तरह पिटा गया. जिससे उसकी मौत हो गई है, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक आरोपी गार्ड को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती उनका विरोध जारी रहेगा. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों को शांत कराकर हटा दिया गया. जिससे आवागमन वापस से शुरू हो गई है.
4+