रांची - 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है.रांची जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसे ड्राई डे घोषित किया गया है. यह ड्राई डे 48 घंटे का है. बावजूद इसके अवैध रूप से आपकी बिक्री किए जाने का मामला सामने आया है. उत्पाद विभाग में छापेमारी कर कुछ लोगों को पकड़ा है.
जानिए कहां बेची जा रही थी अवैध तरीके से शराब
शराब बिक्री को लेकर उत्पाद विभाग की टीम सजग है.ड्राई डे के दौरान शराब की बिक्री को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी की गई. सुखदेव नगर, चुटिया, सदर थाना क्षेत्र क्षेत्र में शराब बेची जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर पांच लोगों को धर दबोचा है. शराब बरामद की गई है. उत्पाद विभाग के सूत्रों के अनुसार विदेशी शराब 33 लीटर, अवैध बीयर 40 लीटर, देसी शराब और चुराई शराब 40 लीटर जब्त की गई है. कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस मामले में बाबन मुखर्जी, गोविंद महतो, निरंजन कुमार,टाफा कुजूर और अमन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
4+