रांची(RANCHI): राजधानी रांची से सटे ठाकुर गांव क्षेत्र में इन दिनों उग्रवादी संगठनों की गतिविधि देखी जा रही है.पिछले दिनों भी वहां पर मुठभेड़ हुई थी. टीपीसी उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. ताजा घटना सोमवार की देर रात पीएलएफआई के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें उसका एरिया कमांडर विशाल साव आ गया. पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि ठाकुर गांव इलाके में प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी इकट्ठा है इस सूचना पर एक टीम गठित कर घटनास्थल की ओर रवाना किया गया, क्यूआरटी टीम को वहां भेजा गया.
पीएलएफआई के तीन अन्य उग्रवादियों को भी लगी है गोली
पुलिस के आने की भनक लगते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. तब तक पुलिस उग्रवादियों को घेर चुकी थी. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में एरिया कमांडर विशाल साव वहीं पर ढेर हो गया. उसके पास से 2 पिस्तौल,एक हैंड ग्रेनेड,एक कट्टा, अन्य सामान बरामद हुए हैं. पीएलएफआई उग्रवादी वहां पर इकट्ठा इसलिए थे कि कुछ लोगों से लेवी की राशि लेनी थी, कुछ बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते थे,ऐसा सूत्र बताते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में पीएलएफआई के तीन अन्य उग्रवादियों को भी गोली लगी है. अतिरिक्त पुलिस बल वहां पर भेजे गए हैं.क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है.
4+