रांची(RANCHI): राजधानी रांची में जिला प्रशासन ने होटल रेडिसन ब्लू और होटल चाणक्य बीएनआर के 500 मीटर के क्षेत्र को NO FLY ZONE घोषित किया है. इसके साथ ही उस क्षेत्र में धारा 144 यानी कि निषेधाज्ञा भी लागू किया गया है.
प्रशासन ने ये फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिए है. बता दें कि झारखण्ड में प्रस्तावित G-20 Summit में भाग लेने के लिए काफी संख्या में G-20 देशों के Delegates और MEA & DTS Officials रांची आ रहे हैं. वे सभी एक मार्च को रांची में पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. बता दें कि सभी G-20 देशों के Delegates और MEA & DTS Officials राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू और होटल चाणक्य बीएनआर में ठहरेंगे.
इन चीजों पर बैन
इसलिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से होटल रेडिसन ब्लू और होटल चाणक्या बीएनआर के आस-पास के क्षेत्रों में Drone, Paragliding, Hot Air Balloon और अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए No Flying Zone /Red Zone घोषित किया गया है. इस दौरान इलाके में धारा 144 लागू की गई है. यह निषेधाज्ञा 28 फरवरी के शाम सुबह के 5 बजे से 4 मार्च की रात 10 बजे तक के लिए लागू रहेगा.
4+