रांची(RANCHI): राजधानी रांची में जमीन विवाद अब एक नासूर सा बन गया है. हर दिन विवाद में गोली चल रही है. इस गोलीबारी में कई बार खूनी संघर्ष भी देखा गया है. कुछ ऐसा ही मामला रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां अंधाधुन गोली चली है. गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं.मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है. साथ ही गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान हो गई है. अब अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दरअसल मामला डोरंडा थाना क्षेत्र के धोबी मुहल्ला का है. देर शाम करीब सात बजे पुराने जमीन विवाद में दो पक्षों में नोक झोंक हो गई.देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी.गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं. मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया. साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को आता देख अपराधी भाग निकले है. गोली बारी की घटना के बाद एक पक्ष से डोरंडा थाना में गोलीबारी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इस मामले में हटिया डीएसपी ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना जमीन विवाद में हुई है. दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. अचानक आज विवाद बढ़ा और गोली बारी हुई है. डीएसपी ने बताया कि गोली चलाने वालों की पहचान हो गई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
4+