रांची(RANCHI ): - भोजन की तलाश में हाथी शहर की ओर आने का प्रयास करते हैं. इस दौरान हुए गांव में घुसकर तबाही भी मचाते हैं. घरों को नुकसान पहुंचाते हैं. फसल का भी नुकसान हो जाता है. राज्य के कई हिस्सों से झुंड में हाथियों के विचरण करने की सूचना अक्सर मिलती रहती है. ताजा मामला रांची शहर से थोड़ी दूर चान्हो का है जहां 22 हाथियों का झुंड तरंगा गांव में घुस गया.
हाथियों के झुंड को देखकर ग्रामीणों ने क्या किया
ताजा जानकारी के अनुसार 22 हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर गया. इससे ग्रामीण काफी दहशत में आ गए. ग्रामीणों मैं अपरा तफरी मच गई. लाठी, डंडा, टॉर्च लेकर ग्रामीण उन्हें भगाने का प्रयास करने लगे. वन विभाग को इसकी सूचना मिली तो उसने ग्रामीणों से हाथियों को भगाने का प्रयास नहीं करने का आग्रह किया है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वहां वनकर्मी मौजूद हैं. उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया है. हाथियों का झुंड जंगल में चला जाएगा.
जैसा कि हम जानते हैं कि हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में घूमते घूमते जंगल से गांव में आ जाते हैं. कई बार हाथियों के उत्पात से गांव के लोगों का नुकसान हो जाता है.जान माल की क्षति होती है.
4+