होली के खुमार के साथ रमजान की रौनक, रांची SSP ने जवानों को लगाए रंग, रोज़ेदारों के बीच किया इफ्तार का वितरण
.jpg)
रांची(RANCHI): राजधानी रांची सहित राज्यभर में एक तरफ जहां होली का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रमजान की रौनक भी देखने को मिल रही है. ऐसे में होली और रमजान के मौके पर रांची एसएसपी ने विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों के बीच जाकर होली मनाई तो वहीं रमजान के लिए इफ्तार की भी व्यवस्था की.
दरअसल, एक तरफ जहां लोग अपने परिवार के साथ अपने घरों में होली का त्योहार मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी अपने घरों से दूर हमारी सुरक्षा में सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस कर्मियों को अपने परिवार की कमी न खले इसे लेकर रांची एसएसपी ने अपने परिवार के साथ एक पहल की और जवानों के साथ उनके डिप्लॉयड स्थान पर जाकर उनके साथ होली खेली और मिठाइयों से उनका मुंह मीठा किया.
जेएसएलपीएस के सीईओ कंचन सिंह ने बताया कि काफी डेडीकेशन के साथ जवान ड्यूटी पर तैनात हैं और वह अपने परिवार से दूर हैं और हमारा समाज ही एक परिवार है. इसलिए परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हमने होली खेली तो वहीं रोज़ेदारों के बीच इफ्तार का भी वितरण किया.
राजधानी रांची की इस तस्वीर ने पूरे देश को आपसी भाईचारे और सौहार्द की एक तस्वीर दिखाने का काम किया. वहीं, रांची एसएसपी और उनके परिवार द्वारा जवानों के बीच जाकर होली खेली गयी और इफ्तार का वितरण किया गया. कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे जवानों के चेहरे पर इस पहल ने एक मुस्कान जरूर लाने का काम किया है.
4+