चहुओर गूंज रहा राम का नाम, गुमला के अंजनी धाम में लगा भक्तों का तांता  

गुमला जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच पहाड़ की ऊंचाई पर अजंना धाम स्थित हैं जहां लोग दूर-दूर से हनुमान जी के दर्शन के लिए आते है. ऐसा माना जाता है कि अंजनी माता ने हनुमान जी को गुमला जिला के घने जंगलों के बीच पहाड़ की ऊंचाई पर जन्म दिया था और इन्हीं मान्यताओं को मानते हुए लोग लंबे समय से यहां पर आकर पूजा करते हैं,

चहुओर गूंज रहा राम का नाम, गुमला के अंजनी धाम में लगा भक्तों का तांता