रामगढ़: विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों ने की निर्मम हत्या की निंदा, दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
![रामगढ़: विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों ने की निर्मम हत्या की निंदा, दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/23042/New-Project-(14).jpg)
रजरप्पा(RAJRAPPA): राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन नेता रमेश विश्वकर्मा की निर्मम हत्या सोमवार देर शाम को आज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई. हत्या में शामिल अपराधियों को धर पकड़ के लिए रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय द्वारा एसआईटी का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व कर रहे रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे. यहां पहुंचकर मामले की सघन जांच शुरू की गयी. कई एंगल से घटनास्थल का फोटोग्राफी किया गया. साथ ही यूनियन कार्यालय के दरवाजे सहित अन्य जगहों का फिंगर प्रिंट भी लिया गया. ताकि अपराधियों की शिनाख्त किया जा सके. इसके अलावे अगल-बगल में रह रहे अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई.
पुलिस हर बिंदुओं पर कर रही हैं जांच : एसडीपीओ
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ने कहा कि पुलिस हर बिंदुओं पर नज़र बनाई हुई है. इसके लिए स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया हैं. फोरेंसिक की टीम भी फिंगरप्रिंट की जांच कर रही हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. मौके पर रजरप्पा पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार, रोशन कुमार, सौरभ कुमार, मंदीप कुमार, मो अरशद सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+