रामगढ़ : चारकोल लदा नौ ट्रक जब्त, अंधेरे की आड़ में चालक और उपचालक फरार


रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ के कुजू पुलिस ने रविवार की देर शाम ओपी क्षेत्र के ओरला बस्ती के निकट मोड़ के पास चारकोल लदे नौ ट्रकों को धर दबोचा. सभी ट्रक रामगढ़ स्पंज फैक्ट्री से चारकोल लादकर आ रहे थे. वहीं, मौके से एक चालक मारूफ अंसारी पिता मोहम्मद मुस्तकीम, ग्राम कपिया सिमरिया और एक कारोबारी मोहम्मद कमरुद्दीन पिता बरफाती ग्राम बसारथपुर रफीगंज औरंगाबाद को मौके से गिरफ्तार किया है. बाकी सभी चालक और एक चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए.
ट्रक मालिक समेत अन्य दो पर मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय को चारकोल ले जाए जाने की पुख्ता सूचना पर टीम गठित किया गया. जिसके बाद रविवार की देर शाम कुजू ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ओरला मोड़ के पास घेराबंदी कर गिद्दी की ओर से आ रहे कुल नौ ट्रक को रोककर कब्जे में कर चारकोल की जांच करने में जुटी है. वहीं सोमवार को सभी ट्रक चालक ट्रक मालिक और रामगढ़ स्पंज फैक्ट्री सहित बबलू नामक कारोबारी और एक अन्य पर मामला दर्ज किया गया है.
पकड़े गए ट्रक
ट्रक संख्या जेएच19 ए - 8726, सीजी14एम ई- 7526, जेएच01सीआर - 3450, जेएच 01सी आर- 2983, जेएच 02डबल्यू -1026, जेएच 02ए एन- 9370, जेएच 01सी आर- 6873, जेएच 02ए एन -7392 व जेएच 02डबल्यू-6665 शामिल है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+