रामगढ़(RAMGARH): जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के घुटवा ओपी में किराए के मकान में रहने वाली जया देवी की बहन ममता देवी की हत्या उनके प्रेमी अरमान खान उर्फ रॉकी बाबा द्वारा कर दी गई. घटना की जानकारी बरकाकाना ओपी प्रभारी शशि प्रकाश को होते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ये है मामला
घटना के संबंध में मृतक की बहन जया देवी द्वारा बताया गया कि मृतक ममता देवी का विवाह पूर्व में रंजन कसेरा के साथ हो चुकी है. पिछले लगभग 1 सालों से हजारीबाग निवासी अरमान खान उर्फ रॉकी मेरी बहन के साथ फोन पर लगातार बातचीत कर रहा था. इस दौरान दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इधर अरमान उर्फ रॉकी धमकी देकर ममता को अपने पास बुलाने लगा. ममता दिल्ली में अपने पति के साथ रह रही थी. जया ने कहा कि पिछले 15 दिनों से हम सभी परिवार दिल्ली ममता के पास गए हुए थे. बीते दिनों ही मैं अपने पति निखिल कुशवाहा और ममता के साथ दिल्ली से लौटे. लौटने के दौरान अरमान खान उर्फ रॉकी हजारीबाग से हम लोगों के साथ बरकाकाना ओपी क्षेत्र के भादवा टांड किराए के मकान में पहुंचे. 14 जनवरी को हमारा जन्मदिन होने के कारण मैं अपने पति निखिल कुशवाहा के साथ सामानों की खरीदारी करने रामगढ़ चली गयी. इस दौरान ममता का अरमान खान उर्फ रॉकी के साथ झगड़ा हो गया. झगड़ा होने के दौरान अरमान खान उर्फ रॉकी ने ममता को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हम लोगों ने वापस आने पर अपनी बहन को खून से लथपथ बेसुध हालत में पड़ा हुआ देखा. उसे सदर अस्पताल रामगढ़ लाया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर बजरंग दल ने आंदोलन की दी धमकी...
हिंदू संगठनों के साथ-साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर 24 घंटे में रॉकी बाबा उर्फ अरमान खान की गिरफ्तारी नहीं होती है तो रामगढ़ में जोरदार आंदोलन किया जाएगा.
अरमान का मोबाइल ऑनलाइन मगर पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार
हत्या के कई घंटे तक रॉकी बाबा और सलमान खान का मोबाइल ऑनलाइन रहा. मोबाइल से लोग संपर्क करते रहे. मगर बरकाकाना ओपी पुलिस गिरफ्तारी के प्रति गंभीर नजर नहीं आई, जिस कारण रामगढ़ में होते हुए भी अरमान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिस कारण पुलिस की कार्यशैली पर स्थानीय लोग और हिंदू संगठन के लोग आक्रोशित नजर आए.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+