रामगढ़ (RAMGARH): बिहार के बख्तियारपुर से रांची जा रही बदोनी बस आज सुबह 4:00 बजे रामगढ़ जिला के चुटुपालु घाटी में एक टेलर से टकरा गई. जिससे कि इस भीषण दुर्घटना में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद से रांची पटना हाईवे घाटी में जाम की स्थिति में है. जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. दुर्घटना में रांची में पदस्थापित एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की भी मौत हो गई है.
रांची आ रही थी बस
जानकारी के अनुसार बिहार के बख्तियारपुर से रांची जा रही बस आज सुबह रामगढ़ बस स्टैंड में रुकी. यहां यात्री और ड्राइवर चाय पिए. इसके पास बस रांची के लिए प्रस्थान की. रामगढ़ से रांची जाने के क्रम में घाटी में बस को रांची की ओर से आ रही एक टेलर ने जोरदार धक्का मारा. दुर्घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद बस घाटी में ही पलट गई. जिससे कि बस में सवार लोगों को गंभीर चोटें लगी. बताया जाता है कि बस में सवार रांची जिला में पदस्थापित एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की भी मौत हो गई है. जबकि दो अन्य की भी दुर्घटना में मौत हो गई है.
रिम्स में चल रहा घायलों का इलाज
वहीं बस और ट्रेलर में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें लगी है. दुर्घटना के बाद देर से पहुंची टीम ने घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां कई गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार करने के लिए रेफर कर दिया गया है. जबकि कई गंभीर का इलाज रामगढ़ में किया जा रहा है. दुर्घटना की लगभग 1 घंटे के बाद पहुंची रामगढ़ पुलिस घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया. सदर अस्पताल में कर्मचारियों ने गंभीर मरीजों की प्राथमिक उपचार कर रिम्स गया. कम गंभीर मरीजों को रामगढ़ सदर अस्पताल में रखा गया है.
रिपोर्ट. जयंत कुमार
4+