BIG BREAKING : राकेश रंजन बने देवघर के एसपी, अन्य खाली स्थान पर भी हुई पोस्टिंग, निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची

रांची (RANCHI): दो दिन पूर्व भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के आठ जिला पदाधिकारी और 12 पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों का तबादला कर दिया था.कई खाली स्थान पर अधिकारियों की पोस्टिंग का भी आदेश दिया गया था.इस संबंध में सभी संबंधित राज्य सरकारों से अधिकारियों का पैनल मांगा गया था.तीन अधिकारियों के पैनल से निर्वाचन आयोग को एक नाम तय करना था जिसे तय कर दिया है.
राकेश रंजन बने देवघर के एसपी
चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंग डुंग को हटा दिया था.उनके स्थान पर 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश रंजन को देवघर का एसपी बनाया गया है.वहीं सुमित कुमार अग्रवाल को ग्रामीण एसपी, रांची बनाया गया है.वाई एस रमेश को पलामू का डीआईजी बनाया गया है.ए विजयलक्ष्मी को दुमका का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि देवघर के एसपी को गुड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक शिकायत आवेदन पर तबादला कर दिया गया था निशिकांत दुबे ने कहा था कि उनके खिलाफ जसीडीह थाना में जिस व्यक्ति ने FIR कराया है वह पुलिस की नजर में फरार है एक फरार व्यक्ति कैसे थाना पहुंचकर FIR कर सकता है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती है इसी शिकायत पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी और देवघर एसपी अजीत पीटर डुंग डुंग को हटा दिया था .
4+