गिरीडीह (GIRIDIH): रविवार को डुमरी उपचुनाव में जनसंपर्क अभियान में भाग लेने के लिए राज्यसभा सांसद महुआ मांझी डुमरी पहुंची. डुमरी पहुंच कर उन्होंने विभिन्न गांवो का दौरा करते हुए जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की.
जगन्नाथ महतो ने दिन-रात मेहनत कर डुमरी वासियों का किया सेवा
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि डुमरी की जनता के लिए स्वर्गीय जगन्नाथ महतो दिन रात मेहनत किया है. जिसके कारण डुमरी में आज सड़क, बिजली ,कॉलेज सहित जनहित में अनेकों काम हुए हैं. जिसके कारण यहां की जनता ने उन्हें टाइगर नाम से उपाधि दिया है. बताया कि कोविड काल के दौरान जहां तरफ कई दलों के नेता अपने-अपने घरों में दुबके थे. तो वही हमारे स्वर्गवासी जगन्नाथ बाबू जनता की सेवा में लगे हुए थे. परिणाम स्वरूप उन्हें भी कोविड से ग्रसित होना पड़ा. ईश्वर की कृपा से उन्हें पुनर्जीवन मिला और वह पुनः जनता की सेवा में लोट आए, अंततः जनता की सेवा करते-करते हुए अपना प्राण निछावर कर दिए. डुमरी की जनता आज उनके कार्यों को देखते हुए उनके धर्मपत्नी देवी के पक्ष में जरूर वोट करेगी और 1 लाख से अधिक वोटो से उन्हें विजय बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी.
एनडीए गठबंधन द्वारा लगाए गए आरोप का किया खंडन
वहीं उन्होंने एनडीए गठबंधन द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए. कहा कि पहले आजसू और भाजपा अपने गिरेबान में झांके. कहा कि जनता ने उन्हें भी सत्ता दिया था और सेवा का भी अवसर प्रदान किया था लेकिन अपने कार्यकाल में पूरे झारखंड को बर्बाद करने का ही काम किया है . जब हमारी सरकार विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है तो इनलोगो चिढ़ लग रहा है. इसी चिढ़ को देखते हुए ये दोनों दल जनता के बीच में भ्रम का स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता चालाक हो चुकी है, इनके झांसे में आने वाले नहीं है तथा डुमरी उपचुनाव में बेवी देवी को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+