फर्जी शिक्षक बनकर राजनगर का नटवरलाल लगा रहा शिक्षा विभाग को चुना, जब मामले का हुआ खुलासा तो शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिला के राजनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकाटी के सहायक शिक्षक प्रशांत कुमार महतो पिछले बीस वर्षों से शिक्षा विभाग को चूना लगा रहे हैं. इसका खुलासा होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्र ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताते हुए जांच की बात कही है.
दरअसल हमारे हाथ एक दस्तावेज लगे हैं जिसमें प्रखंड संकुल साधन सेवी के रूप में 2005 से 2015 तक बाउरी बंधु महतो ने अपनी सेवा दी. उसके बाद रहस्यमयी तरीके से बाउरी बंधु महतो गायब हो गया. तफ्तीश में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकाटी में सहायक शिक्षक के रूप में बाउरी महतो सेवा देते दिखा. स्कूल के शिक्षकों की सूची में कहीं भी बाउरी बंधु महतो के नाम का जिक्र नहीं है. सभी शिक्षकों का भौतिक सत्यापन करने पर प्रशांत कुमार महतो ही बाउरी बंधु महतो निकला. जिसके बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से इस पूरे मामले की जानकारी लेनी चाही मगर विगत एक महीने से वे टालमटोल करते रहे.
बता दें कि झारखंड का शिक्षा विभाग अजीबो- गरीब कारनामों से सुर्खियां बटोरता रहता है. दरअसल इसके रसूख ऐसे हैं कि इसकी पहुंच नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों तक है. अंदरखाने की माने तो इस मुन्ना भाई की पहुंच सरकार तक है. इसके पास हर विभाग का मुहर और लेटरपेड उपलब्ध है. शिक्षा माफिया के रूप में इलाके में इसकी पहचान होती है. मैट्रिक- इंटर की परीक्षा पास करनी हो सर्टिफिकेट लेनी हो आप इससे संपर्क कर सकते हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जिला शिक्षा अधीक्षक इस नटवरलाल पर क्या एक्शन लेते हैं.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
4+