साहिबगंज:भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण साहिबगंज जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करने में विलम्ब हो रहा है. भूमि उपलब्ध कराने को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थापना की स्वीकृति वर्ष 2018 में मिला है. सरकार के अवर सचिव ने वर्ष 2018 में ही उपायुक्त को पत्र लिखकर जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए कम से कम 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.
विधानसभा मे लगातार उठे है सवाल
वहीं उपायुक्त द्वारा अक्टूबर 2019 में मौजा विषहरी स्थान में थाना नंबर 25 के विभिन्न मौजा का 26.87.5 एकड़ भूमि को चिन्हित करके संताल परगना आयुक्त को भेजा गया था. झारखंड विधानसभा राजमहल विधायक द्वारा प्रश्न उठा या गया कि अब तक भूमिअधिग्रहण नहीं किया गया.जिसके आलोक में सरकार के अपर सचि व और उच्च व तकनीकी शिक्षा निदेशक ने उपायुक्त को पत्र भेजकर भूमि उपलब्ध कराने और अब तक इस दिशा में कृत करवाई का डिटेल मांगा था. जिसके आलोक में प्रमंडलीय आयुक्त के यहां से अब यह भूमि अर्जन की प्रक्रिया विभागीय सचिव के यहां लंबित है. वहीं विधायक ने सचिव को जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई करके इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध कराने का मांग किया है.
राजमहल को बनाना चाहते है शिक्षा का हब: अनंत ओझा
ज्ञात हो कि राजमहल विधायक अनंत ओझा जिला को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयत्नशील है,ताकि जिलावासी को अपने घर में रहकर उच्च तकनीकी शिक्षा अर्जित करके देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सके. विधायक ने अपने कार्यकाल में छात्रो के हित में पॉलीटेक्निक कॉलेज, महिला कॉलेज राज महल में मॉडल डिग्री कॉलेज करोड़ों की लागत से राजमहल में बहुउद्देशीय परीक्षा भवन स्थापित कराया, जहां हजारों छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है. वही मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज. ज़िला में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की दिशा में विधानसभा के पटल पर कई बार उठा चुके है. राजमहल क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए भूमि की तलाश किया जा था है. जिसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेज का भू अर्जन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वही मेडिकल कॉलेज के लिये भी वन विभाग की ज़मीन को चिन्हित कर विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ है. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि ऊधवा में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को लगातार विधानसभा में उठा रहा हूं ताकि सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में आ सके.
रिपोर्ट गोविंद ठाकुर
4+