टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-झारखंड में मानसून तो आया हुआ है. लेकिन, उम्मीद के मुताबिक पानी नहीं बरसा है . राज्य के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों में बारिश हुई . किसानों के खेतों में लगे बिचड़े सूख रहे थे. लेकिन थोड़ी बारिश होने से एकबार फिर उम्मीद जग गई है. मानसून के दोबारा सक्रिए होने से किसानों को उम्मीद है कि उनकी फसलों पानी मिलेगा और पैदवार बढ़िया होगी . मौसम विभाग ने संभावना जाहिर की है कि राज्य में तीन अगस्त तक पानी बरसेगा ,लिहाजा इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई बारिश
मौसम विभाग ने कई बार संभावना जतायी थी कि राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी. लेकिन, राज्य के कई हिस्से पानी से महरूम ही हैं. हालांकि, मध्यम दर्जे की बारिश रुक-रुक कर हो रही है. आसमान में बादल तो कभी धूप छाए रहते हैं. वैसे झारखंड में पिछले 24 घंटे में मध्यम दर्रजे की बारिश हुई है. दो जगहों पर तो काफी वर्षा हुई, जिसमे सबसे अधिक 125.5 मिलीमीटर बारिश लातेहार में हुई है, वही राजधानी रांची में 26.1 और रामगढ़ में 25.6 मिलीमीटर पानी बरसा.
संभावना ऐसी जताई जा रही है कि 1 से 3 अगस्त तक राज्यभर के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है. अभी पानी ज्यादा नहीं बरसने से राज्य में सूखे के हालात है. झारखंड सरकार ने 15 अगस्त तक की तारीख तय की है. इसके बाद राज्य में सूखे के असर का आकलन करेगी.
4+