रांची(RANCHI): राजधानी में पिछले दो घंटे से गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश जारी है. पूरा शहर जलमग्न हो गया है. दुर्गा पूजा के समय मूसलाधार बारिश ने पंडाल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बीच खलल पैदा कर रही है. पूजा पंडाल में भी बारिश के वजह से जल जमाव और कीचड़ जैसे हालत हो गए. हालांकि पंडाल समिति की ओर से कीचड़ से बचाव के लिए कई तरह के उपाय किए गए है. लेकिन लगातार हो रही बारिश ने पूजा का मज़ा की खराब कर दिया है.
बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्व से ही चेतावनी दी थी कि पूजा में बारिश का खलल पड़ सकता है. ठीक मौसम विभाग के पूर्ण अनुमान के मुताबिक शाम होते ही रांची में मौसम का मिजाज बदल गया. रांची शहर में बारिश का पानी कई जगहों पर जमा हुआ दिख रहा है. हरमु इलाके में तो हालत और भी बदतर है. सभी रिहायसी इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम फेल दिख रहा है. घुटने भर पानी का जमा हो गया है. अगर देखे तो आने वाले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही दिखने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो दो दिन बारिश की संभावना है.
4+