त्योहारों को लेकर रेलवे ने शुरू की ट्रेनों की व्यवस्था, जानिए झारखंड को कौन सी स्पेशल ट्रेन मिली

Indian Railway : फेस्टिवल सीजन आ रहा है. दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ को लेकर अलग-अलग तैयारी हो रही है. सबसे पहले दुर्गा पूजा की तैयारी हो रही है. जगह-जगह पर मूर्ति निर्माण हो रहा है. पंडाल भी बनने शुरू हो गए हैं. रेलवे ने संतरागाछी-अजमेर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिया है. यह ट्रेन 30 सितंबर से प्रारंभ होगी.15 नवंबर तक यह ट्रेन चलेगी. संतरागाछी से यह स्पेशल ट्रेन सोमवार को रवाना होगी जो खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल मुरी रांची और लोहरदगा होते हुए अजमेर जाएगी.

त्योहारों को लेकर रेलवे ने शुरू की ट्रेनों की व्यवस्था, जानिए झारखंड को कौन सी स्पेशल ट्रेन मिली