रांची (RANCHI) : फेस्टिवल सीजन आ रहा है. दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ को लेकर अलग-अलग तैयारी हो रही है. सबसे पहले दुर्गा पूजा की तैयारी हो रही है. जगह-जगह पर मूर्ति निर्माण हो रहा है. पंडाल भी बनने शुरू हो गए हैं. बड़ी संख्या में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा में लोग दुर्गा पूजा मनाते हैं. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए लोग अपने पैतृक घर आते हैं. इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है.
झारखंड और बंगाल के दृष्टिकोण से रेलवे ने कौन सी सुविधा दी है, जानिए
रेलवे ने संतरागाछी-अजमेर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिया है. यह ट्रेन 30 सितंबर से प्रारंभ होगी.15 नवंबर तक यह ट्रेन चलेगी. संतरागाछी से यह स्पेशल ट्रेन सोमवार को रवाना होगी जो खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल मुरी रांची और लोहरदगा होते हुए अजमेर जाएगी. इसके अलावा संतरागाछी- सिकंदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच चलेगी. यह संतरागाछी से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी जो खड़गपुर और बालेश्वर होते हुए सिकंदराबाद जाएगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों के अनुसार कुछ और ट्रेनों के परिचालन की योजना है इसके बारे में भी जल्द घोषणा की जाएगी.
4+