Railway News: यात्रियों को अब सफर में क्यों नहीं झेलना होगा पानी संकट, पढ़िए इस रिपोर्ट में

धनबाद(DHANBAD): सब कुछ अगर निर्धारित समय के अनुसार होता गया, तो अब रेलवे के पास ट्रेन के कोच में पानी नहीं होने की शिकायत नहीं पहुचेंगी. ट्रेनों के कोच में पानी खत्म होने से पहले ही इसके लिए जिम्मेवार लोगों को खबर मिल जाएगी. रेलवे नई तकनीक शुरू करने जा रहा है. पानी का लेवल बताने वाले सेंसर लगाने की तैयारी है. यह सेंसर लग जाने के बाद यात्रा के दौरान यात्रियों को पानी की शिकायत नहीं रहेगी. दरअसल, फिलहाल कोच में पानी की किल्लत की शिकायतें बहुतायत रहती है.
फिलहाल शिकायत मिलने पर अगले स्टेशन में भरा जाता है पानी
शिकायत मिलने के बाद अगले स्टेशन पर पानी भरा जाता है. तब तक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. सेंसर लग जाने पर जैसे ही कोच की टंकी में पानी आधे से कम होगा. मोबाइल पर मैसेज चला जाएगा. पानी खत्म होने से पहले अगले स्टेशन पर कोच की टंकी भरने की सूचना भेज दी जाएगी. कोच में सेंसर आधारित एक विशेष सिस्टम काम करेगा. जैसे ही टंकी में पानी कम होगा , यह सेंसर सक्रिय हो जाएगा और संबंधित लोगों को पानी भरने की सूचना भेज देगा.
पानी कम होने या खाली होने की सूचना भी मिलेगी
अगर किसी कारणवश पानी नहीं भरा जा सका है और टंकी खाली हो गई है. तो इसकी सूचना भी इस नई पहल से अधिकारियो को मिल जाएगी. सफर के दौरान यात्रियों को यह चिंता नहीं रहेगी कि टॉयलेट में या हाथ धोने की बेसिंग में पानी मिलेगा या नहीं. इसके अलावे यह भी पता चला है कि रेलवे की ट्रेनों के एसी कोच का तापमान एवं आद्रता के नियंत्रण अब स्वचालित किया जाएगा. इसकी कहीं से भी निगरानी की जा सकेगी. सूत्रों के अनुसार इसकी डिजाइन तैयार करने का काम पूरा कर लिया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+