Railway News :धनबाद होकर चलने वाली इस ट्रेन को मिला मार्च तक का अवधि विस्तार


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के लिए यह एक अच्छी खबर है. धनबाद होकर चलने वाली हैदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल को मार्च तक चलाने की घोषणा कर दी गई है. गुरुवार को ट्रेन के परिचालन के समय में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी गई है. ऐसा ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने निर्णय लिया है. 07051 हैदराबाद- रक्सौल स्पेशल ट्रेन 29 मार्च तक हर शनिवार को हैदराबाद से चलेगी.
0 7052 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन पहली अप्रैल तक हर मंगलवार को रक्सौल से रवाना होगी. ट्रेन की समय सारणी पहले की तरह रहेंगी. स्पेशल ट्रेन में चार जनरल बोगी के अलावा आठ स्लीपर, 6 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी, एक फर्स्ट व सेकंड एसी की कंपोजिट कोच जोड़ी जाएगी. इस ट्रेन को अवधि विस्तार मिलने से धनबाद सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+