धनबाद(DHANBAD); धनबाद के कतरास होकर चलने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों को एक साथ रद्द कर दिया गया था. बताया गया था कि रेल लाइन को भूमिगत आग से खतरा है. धीरे-धीरे ट्रेन चालू हुई. कतरास के लोगों ने इसे आंदोलन की जीत बताया था. इधर ,गुरुवार को धनबाद के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि कतरास रेलवे स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है. इसी महीने के सात या आठ सितंबर या उसके बाद से यह ट्रेनें कटरासगढ स्टेशन पर रुकने लगेगी. इन ट्रेनों में रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस ,रांची गोड्डा एक्सप्रेस, हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस, कोलकाता मदार एक्सप्रेस शामिल हैं.
कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर पांच जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मिली अनुमति
कतरास के लोगों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है .इसके लिए लगातार आंदोलन और धरना प्रदर्शन चला था. अब जाकर ट्रेनें चलनी शुरू हुई है तो क्रेडिट लेने की भी होड़ मच गई है. बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड पर पूर्व की भांति 26 जोड़ी ट्रेनों के फिर से परिचालन की मांग को लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और उनके द्वारा रेल मंत्री समेत प्रधानमंत्री के समक्ष यह मामला उठाया गया था. जिसका नतीजा है कि कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर पांच जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की अनुमति मिली है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बाकी ट्रेनों के परिचालन व ठहराव की भी अनुमति बहुत जल्द मिल जाएगी.
परिचालन को शुरू करने के लिए धनबाद में हुआ था ऐतिहासिक आंदोलन
बहरहाल, यह बता दें कि परिचालन को शुरू करने के लिए धनबाद में ऐतिहासिक आंदोलन हुआ था. धनबाद से लेकर दिल्ली तक अधिकारियों, नेताओं के दारवाजे खटखटाए गए थे. तथ्यों के साथ जमीनी हकीकत बताई गई थी. उस समय तो कहा जाता रहा की भूमिगत आग के कारण रेल लाइन को खतरा है, लेकिन अब ट्रेनों का परिचालन शुरू होने लगा है. कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की भी घोषणा कर दी गई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+